मैं सिद्धार्थ,
मानव संसाधन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ | इस दौरान विभिन्न लोगों के संपर्क में आकर जीवन के कई सम एवं उग्र भावों से परिचय हुआ | उन्ही कुछ मुलाकातों के दौरान अपनी मानसिक स्थिति को व्यक्त करने की कोशिश है ये ब्लॉग | बाकी जैसा कि श्री हरिवंश राय बच्चन जी ने कहा था -
मिटटी का तन, मस्ती का मन,
क्षण भर जीवन, यही मेरा परिचय ....
No comments:
Post a Comment